भारत को जीतने के लिए मिला 194 का लक्ष्य
बर्मिंघम (एजेंसी)।
अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 51 रन पर पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को दूसरी पारी में 180 रन पर समेट दिया और अब भारत को यह मैच जीतने के लिए 194 रन का लक्ष्य मिला है। इशांत ने 13 ओवर में 51 रन पर पांच विकेट, आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 31 ओवर में 59 रन पर तीन विकेट और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने सात ओवर में 20 रन पर दो विकेट लेकर इंग्लैंड को 53 ओवर में 180 रन पर समेट दिया। भारत ने इंग्लैंड के 287 रन के जवाब में कल 274 रन बनाए थे।
इंग्लैंड को पहली पारी में 13 रन की बढ़त हासिल थी। इशांत के एक ओवर में तीन विकेट लेने से इंग्लैंड का मध्यक्रम पूरी तरह ध्वस्त हो गया था और मेजबान टीम ने अपने सात विकेट मात्र 87 रन पर गंवा दिए थे लेकिन युवा खिलाड़ी सैम करेन 65 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन की आक्रामक पारी खेलकर इंग्लैंड को 180 तक पहुंचाया। यादव ने करेन को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों आउट कराकर इंग्लैंड की पारी का अंत किया। इंग्लैंड ने एक विकेट पर नौ रन से आगे खेलना शुरु किया और सुबह के सत्र में पांच विकेट गंवाए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।