सीआईए पुलिस ने थेहड़ मोहल्ला के एक मकान में मारा छापा
210 एमटीपी किट और हजारों की संख्या में नशीली दवाइयां बरामद
सरसा (सच कहूँ न्यूज)।
सीआईए पुलिस ने थेहड़ मोहल्ला स्थित एक मकान में गत देर शाम को छापा मारकर 210 एमटीपी किट और हजारों की संख्या में नशीली दवाइयां बरामद की है। आरोपी बिहार राज्य के गया जिले से सस्ते रेट पर दवाइयां लाता था। दो नंबर के धंधे से अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में यह शहर के मेडिकल शॉप पर सप्लाई कर देता था। पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी कि इस धंधे में उसके साथ और कौन कौन शामिल है। सीआईए सरसा की एक पुलिस टीम इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में बुधवार की शाम गश्त व चैकिंग के दौरान शहर के भगत सिंह चौक पर मौजूद थी।
इसी दौरान शेखरचंद उर्फ शेखर निवासी थेहड़ मोहल्ला स्कूटी पर सवार होकर आया, जिसकी शक के आधार पर तलाशी लेने पर नशीली दवाइयां बरामद हुई। शेखर ने पूछताछ में बताया कि उसने काफी मात्रा में नशीली दवाइयां वार्ड नंबर 22 थेहड़ मोहल्ला के एक मकान में स्टोक कर रखा है। सीआईए पुलिस ने थेहड़ मोहल्ला क्षेत्र में उक्त स्थान पर दबिश दी और मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया। सूचना पाकर स्वयं पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर मौके पर पहुंचे। तलाशी के दौरान 20720 नशीली प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल, 1200 नशीली प्रतिबंधित गोलिया, 408 नशीले इंजेक्शन, 3402 आॅक्सिटोशन इंजेक्शन व 210 एमपीटी किट बरामद की है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।