वाशिंगटन (एजेंसी)।
अमरीका में नंवबर में मध्यावधि चुनाव होने वाले हैं और एक बार फिर से रूस अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है। अमेरिका की खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसके बारे में चेताया है। राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के निदेशक डेन कोट्स और देश की अन्य खुफिया एजेंसी चुनावों की सुरक्षा के बारे में चिंतित है और रूस अभी भी अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है।
व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरीका के राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के निदेशक डेन कोट्स और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन, एफबीआई निदेशक क्रिस रे, राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी निदेशक पॉल नाकासोने और गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्शन नीलसन ने अपनी बातें रखी और कहा नवंबर में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के कांग्रेस चुनावों की अखंडता की रक्षा के लिए एक बड़ा प्रयास चल रहा है। कोट्स ने व्हाइट हाउस में अन्य खुफिया एजेंसी के प्रमुख के साथ ब्रीफिंग में कहा, ‘हम रूस द्वारा अमेरिका को कमजोर और विभाजित करने की कोशिश करने के लिए व्यापक संदेश अभियान पर नजरें रखे हुए हैं। उन्होेंने कहा हम निगरानी जारी रखेंगे और ऐसे प्रयासों के प्रति आगाह करते रहेंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।