ल्ल पानीपत रिफाइनरी परिसर, बौहली में लगेगी कंडक्टरों की क्लास | Roadways
परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने दी जानकारी
चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों से बदतमीजी की बार-बार आ रही (Roadways) शिकायतों से परेशान प्रदेश सरकार अब रोडवेज के ड्राइवर व कंडक्टरों को तहजीब के साथ-साथ यात्रियों से बातचीत करने का सलीका भी सीखाएगी। यात्रियों के साथ शिष्टाचार से पेश आने व सही व्यवहार से बातचीत करने के लिए शुरुआत में हरियाणा रोडवेज के 5 हजार चालक व 5 हजार परिचालकों को छ: महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और यह टर्न के आधार पर डिपोवार होगा। परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार सोमवार को यहां प्रदेश सरकार की चार वर्षों की उपलब्यिों की जानकारी देने के लिए बुलाए गए एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण भारतीय तेल निगम, पानीपत के सहयोग से पानीपत रिफाइनरी परिसर, बौहली में करवाया जाएगा।
एक प्रश्न के जवाब में परिवहन मंत्री ने बताया कि वर्ष 2018-19 के दौरान 650 नई बसें परिवहन बेड़े में शामिल की जाएंगी जबकि गत वर्ष 600 नई बसें बेड़े में शामिल की गई थी जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में एक भी नई बस बेड़े में शामिल नहीं की गई थी। उन्होंने बताया कि इन बसों में 150 मिनी बसें, 150 वातानुकुलित बसें व 350 साधारण बसें शामिल हैं। इसके अलावा 30 नई वोल्वो बसें भी विभाग द्वारा खरीदी जाएंगी। राज्य सरकार द्वारा आम जनता को पर्याप्त तथा किफायती परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु स्टेज कैरिज स्कीम, 2016 के तहत 902 निजी संचालकों को 273 मार्गों पर परिचालन हेतु मंजिली परमिट प्रदान किए गए हैं।
150 रूटों पर शुरु की गई है स्पेशल बस सेवा | Roadways
परिवहन मंत्री के रूप में वर्तमान सरकार की एक बड़ी उपलब्धि के संबंध में पूछे जाने पर परिवहन मंत्री ने बताया कि छात्राओं के लिए 150 मार्गों पर विषेष बस सेवा शुरू की गई है और यही वायदे भापजा के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल थे, जो पूरे किए गए। उन्होंने बताया कि हरियाणा परिवहन के इतिहास में पहली बार व्यापक स्तर पर 900 कर्मचारियों को परिचालक से उप-निरीक्षक, उप-निरीक्षक से निरीक्षक, यार्ड मास्टर से हैड यार्ड मास्टर व अन्य श्रेणियों में पदोन्नति की गई। विभाग में वर्ष 2003 से 2008 के बीच मे नियुक्त किए गए लगभग 8200 चालक-परिचालकों की सेवाएं नियमित की गई।
हरियाणा रोडवेज ने उत्तर प्रदेश में बढ़ाए बसों के फेरे | Roadways
रोडवेज बेड़े का लाभ बढ़ाने के लिए हरियाणा ने उत्तर प्रदेश में बसों का रोटेशन बढ़ा दिया है और ऐसे मार्ग चिन्हित किए गए हैं जहां लोड फैक्टर व लाभ अधिक हो। परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर परिवहन सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से विभाग के बेड़े में गत वर्ष 600 बसें शामिल की गई थीं और 600 बसें इस वर्ष शामिल की जाएंगी, जिसमें से 367 बसों की स्वीकृति हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज द्वारा लगभग 40 श्रेणियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।