एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 18 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से कब्जाई सीरिज| Tamim Iqbal Hit Century
एजेंसी , बासेटेरे। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के सीरीज में दूसरे शतक की (Tamim Iqbal Hit Century) बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली बांग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे व आखरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 18 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से कब्जा ली। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तमीम (103) के श्रृंखला के दूसरे शतक व महमुदुल्लाह (नाबाद 67) के शानदार अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने छह विकेट पर 301 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम रोवमैन पॉवेल के 41 गेंदों में नॉटआउट 74 रन की पारी के बावजूद छह विकेट पर 283 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल (73) व शाई होप (64) ने भी अर्धशतक जमाए।
तमीम इकबाल बने मैन आॅफ द मैच’ और ‘मैन आॅफ द सीरीज’
बांग्लादेश ने इस तरह से पिछले नौ सालों में एशिया के बाहर पहली बार कोई श्रृंखला जीती। उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। तमीम ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी तथा 124 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में 143.5 की औसत से कुल 287 रन बनाए। उन्हें ‘मैन आॅफ द मैच’ और ‘मैन आॅफ द सीरीज’ चुना गया। तमीम और महमुदुल्लाह के अलावा शाकिब अल हसन ने 37 और कप्तान मुर्तजा ने 36 रन का योगदान दिया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।