यूपीएससी एग्जाम में आॅल इंडिया में पाया 38वां रैंक
- कॉलेज पहुंचने पर प्रिंसीपल डॉ. एसबी आनंद व समस्त स्टाफ ने किया स्वागत
- 167 पदों के लिए लगभग डेढ़ लाख युवाओं ने दी थी परीक्षा
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी ब्वॉयज कॉलेज से बीएससी उत्तीर्ण विद्यार्थी विरेन्द्र सिंह खोसा ने यूपीएससी की सीएपीएफ परीक्षा में आॅल इंडिया में 38वां रैंक लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट का पद हासिल करने के बाद कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. एसबी आनंद व समस्त स्टाफ ने विरेंन्द्र का स्वागत किया।
जानकारी देते हुए कॉलेज के मीडिया प्रभारी अनिल बैनीवाल ने बताया कि विरेन्द्र ने 10वीं के बाद की पढ़ाई शाह सतनाम जी एज्यूके शन इन्स्टीट्यूट्स में पूरी की। इसके पश्चात उसने कुछ माह दिल्ली से कोचिंग ली व सेल्फ स्टडी के बलबूते प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की।
उन्होंने बताया कि सीएपीएफ के अन्तर्गत 167 पदों के लिए हुई परीक्षा में देशभर से 1 लाख 33 हजार युवाओं ने भाग लिया था। इस मौके पर कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित सिंगला, पवन वर्मा, अनिल रोहिला, विनोद यादव, सतविन्द्र सिंह, गौरव वसूजा, अश्वनी फुटेला, अशोक, संदीप चौधरी, जगमीत सिंह, अजीत सिंह, विनोद कुमार व हॉस्टल वार्डन सुनील सिंह मौजूद रहे।
प्रतिदिन की बारह घंटे पढ़ाई
विरेन्द्र से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सीएपीएफ की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उन्हें तीन चरणों प्री, मेन व इन्टरव्यू से गुजरना पड़ा। परीक्षा की तैयारी के लिए वह दिन में 12 घंटे पढ़ाई करते थे। उन्होंने बताया कि प्री एग्जाम के लिए राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, करंट अफेयर्स की पढ़ाई की। इसके पश्चात मेन एग्जाम के लिए लेखन की तैयारी व अनेक विद्वानों के लेख पढ़ना सहायक हुआ है। इसके अलावा इन्टरव्यू में समाचार पत्र व पत्रिकाएं पढ़ना, मोक इन्टरव्यू में भाग लेना आदि प्रयत्न काफी सहायक सिद्ध हुए।
प्री एग्जाम के रिजल्ट से पहले शुरू की मेन की तैयारी
विरेन्द्र ने बताया कि उसने प्री एग्जाम देने के पश्चात् परिणाम का इंतजार नहीं किया बल्कि पहले ही मेन व इन्टरव्यू की तैयारी में जुट गया। उन्होंने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि एक लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत व लग्न के साथ आगे बढ़ते चलें कामयाबी आपके कदम चूमेगी। कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. एसबी आनंद ने विरेंन्द्र को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।