भटिंडा (अशोक वर्मा)।
जब पुलिस ने अपने हाथ खड़े कर दिए तो जनता ने एकजुट होकर समाज को बदलने की ठान ली। ऐसा ही कुछ नेक कार्य भटिंडा के बाबा दीप सिंह नगर के मौहल्ला विकास समिति ने किया है। इस गांव के युवाओं, महिलाओं व ग्रामीणों ने एकजुट होकर नश बेचने वाले युवाओं, अश्लील गीतों व गांव के माहौल को सुधारने का बीड़ा उठाया है। गांव के बुजुर्गों व युवाओं ने रैली निकालकर गली-गली में दुर्व्यवहार करने वालों को सुधरने की नसीहत दी है। इस दौरान महिलाएं का कहना था कि यदि इस प्रकार शरारती तत्व नहीं सुधरेंगे तो आगामी दिनों में उन्हें गांव से खदेड़ा जाएगा।
इन बुराइयों के खिलाफ उतरे बुजुर्गों ने पुलिस को स्पष्ट चेतावनी दी कि पुलिस अधिकारी अश्लीलता पर नकेल कसे नहीं तो फिर ग्रामीण इसके खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे। गौरतलब है कि बाबा दीप सिंह नगर के लोग आरकेस्ट्रा संचालकों के रवैया व चाल-चलन से बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि यहां रात के समय कुछ गड़बड़ी होने की आशंका है। गांव के मौजिज लोगों ने पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए कहा था लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने नशों व लचरता को खत्म करने की ठान ली। मौहल्लावासी कुलदीप सिंह का कहना था कि रविवार को मौहल्ला के लोगों ने एकजुटता से प्रदर्शन करते हुए पहले गलियों में मार्च निकाला और मौहल्ले का माहौल बिगाड़ने वालों को सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक व्यवहार अपनाने की नसीहत दी।
नगर की मुहिम सराहनीय: ज्वार्इंट एक्शन समिति भटिंडा के संयोजक एमएम बहल ने बाबा दीप सिंह नगर के लोगों ने सामाजिक कुरीतियों व लचरता के खिलाफ छेड़ी जंग की सराहना करते हुए कहा कि इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा ऐसी समस्या हैं जिसके खात्मे के लिए आम लोगों को आगे आना होगा। बहल ने कहा कि इस कार्य में महिलाएं अहम योगदान दे सकती हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।0