काहिरा(एजेंसी)। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने काबुल में आत्मघाती बम हमले को अंजाम देने की जिम्मेदारी ली है। आईएस की समाचार एजेंसी अमाक ने यह जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईएस ने कहा है कि अफगानिस्तान के निर्वासित उप राष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम को निशाना बनाकर राजधानी काबुल हवाई अड्डे के नजदीक किये गये आत्मघाती बम हमले को अंजाम दिया गया। उप राष्ट्रपति के स्वागत में आत्मघाती हमलावर को विस्फोटकों से भरी जैकेट दी गयी। फिदायीन हमलावर ने श्री दोस्तम के आगमन के अवसर पर मनाये जा रहे जश्न के बीच विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। इसके अलावा आईएस ने इस संबंध में कोई अन्य जानकारी नहीं दी।
आत्मघाती हमले में बाल-बाल बचे गये थे अफगानिस्तान के निर्वासित उप राष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम
श्री दोस्तम रविवार को स्वदेश लौटने के कुछ ही समय बाद राजधानी काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक आत्मघाती हमले में बाल-बाल बचे गये थे लेकिन हमले में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास जिस समय यह आत्मघाती हमला हुआ उस समय श्री दोस्तम सरकारी अधिकारियों और समर्थकों की एक बड़ी भीड़ के साथ हवाई अड्डे से निकल रहे थे।
श्री दोस्तम के प्रवक्ता बशीर अहमद तयांज ने बताया कि दोस्तम का काफिला निकलने के दौरान विस्फोट की आवाज सुनाई दी। वह बख्तरबंद वाहन से चल रहे थे और सुरक्षित हैं।गौरतलब है कि श्री दोस्तम मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों के कारण पिछले साल के मई से तुर्की में निर्वातसित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।