कई लोग मलबे के नीचे दबे होने की आशंका | building collapse
एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, बचाव कार्य शुरू
गाजियाबाद (एजेंसी)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के थाना मसूरी इलाके में रविवार को निमार्णाधीन एक चार मंजिला इमारत गिर गई। घटना के समय इमारत में 12 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। जिनमें से छह मजदूरों के इमारत के मलबे में दबने की आशंका जताई गई है। (building collapse) समाचार लिखने जाने तक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल एक बच्चे समेत छह लोगों को मलबे से निकाल दिया गया है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में बीते एक सप्ताह में निमार्णाधीन इमारत गिरने की यह तीसरी घटना है।
एक महिला को सकुशल मलबे से निकाल | building collapse
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि मसूरी थाना इलाके के मिसल गढ़ी के नजदीक अवैध रूप से बन रही आकाश नगर कॉलोनी में एक चार मंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था। रविवार दोपहर तकरीबन 2:30 बजे इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। घटना के समय निमार्णाधीन स्थल पर 13 राजमिस्त्री और मजदूर कार्य कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने एनडीआरएफ को सूचित किया तकरीबन चार बजे एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई चीन में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
समाचार लिखे जाने तक एक महिला को सकुशल मलबे से निकाल दिया गया जबकि कुछ मजदूर इमारत के गिरते समय बचकर बाहर निकल आये। फिलहाल राहत और बचाव कार्य चल रहा है समाचार लिखे जाने तक छह लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है। गौरतलब है कि नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में अवैध तरीके से मकान और फ्लैट बनाने का गोरख धंधा फलफूल रहा है। मंगलवार की दोपहर ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में बहुमंजिला इमारत के भरभराकर गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गई थी।
कभी भी गिर सकती है ग्रेटर नोएडा की 13 मंजिला इमारत | building collapse
ग्रेटर नोएडा के पॉश सेक्टर बीटा-2 में नई बिल्डिंग बनाने के लिए की गई गहरी खुदाई और उसमें जमे पानी की वजह से पास की 13 मंजिला बिल्डिंग पर खतरा मंडराने लगा है। बिल्डिंग की दीवार में दरार आ गई हैं। 13 मंजिला बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है। बारिश के पानी और बिल्डर की मनमानी से 180 परिवारों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2 की स्पार्क डिवाइन में रहनेवाले लोगों की नींद सोसाइटी के ठीक बगल में खोदे गए 25 फीट गहरे गड्ढे के कारण गायब हो गई है। ऐसे में यहां के 20 परिवार अपना फ्लैट खाली कर सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।