हरियाणाा में विद्यार्थी पुलिस कैडेट कार्यक्रम की शुरूआत

Student Police Cadet Rajnath Singh, ML Khattar

विद्यार्थियों में अनुशासन और नैतिक मूल्यों
विकसित करें स्कूल: राजनाथ सिंह

गुरूग्राम (संजय मेहरा)। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को देशभर में विद्यार्थी पुलिस कैडेट(एसपीसी) कार्यक्रम की शुरूआत की जिसे सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा। सिंह ने इस मौके पर अपने सम्बोधन में कहा कि कार्यक्रम के तहत प्रत्येक स्कूल को 50 हजार रुपए की राशि शैक्षणिक सहायता, प्रशिक्षण और आकस्मिक खर्च के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इस साल यह कार्यक्रम देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पॉयलट आधार पर चलाया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उपस्थित थे।

उन्होंने विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य विकसित कर उन्हें अनुशासित बनाने पर जोर दिया ताकि वे आगे चलकर नए भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि शुरूआत चरण के बाद इस कार्यक्रम को देश के सभी स्कूलों में शुरू किए जाने की योजना है। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए 67 करोड़ रुपए की राशि राज्यों को जारी की गई है। एसपीसी कार्यक्रम के माध्यम से समाज के हर व्यक्ति द्वारा कानून का स्वेच्छा से पालन करने पर बल देने के अलावा इसे अपराध की रोकथाम सहित नैतिक मूल्यों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

इंटरनेट, टीवी और सोशल मीडिया डाल रहे दुष्प्रभाव

सिंह ने टीवी, इंटरनेट और सोशल मीडिया के पड़ते दुष्प्रभाव का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे पूरे समाज पर असर पड़ रहा है जो चिंता का विषय है। ऐसे में घर से ही बच्चों में चरित्र निर्माण तथा उन्हें किताबी ज्ञान के साथ उन्हें आदर्श नागरिक बनाने की दिशा में काम करने की जरूरत है जिससे वे समाज के प्रति संवेदनशील होंगे। इन्हीं उदेश्यों के मद्देनजर एसपीसी कार्यक्रम की राष्ट्रीय स्तर पर शुरूआत की गई है।

हरियाणा पुलिस में भर्ती में मिलेगी वरियता: खट्टर

खट्टर इस मौके पर कहा कि कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाले कैडेट्स को हरियाणा पुलिस में भर्ती में वरीयता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही लगभग छह हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।