उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबन्धक टीपी सिंह ने किया सम्मानित| Railway TTE Honesty Foreign Woman
जयपुर। उदयपुर से जयपुर आ रही विदेशी महिला (Railway TTE Honesty Foreign Woman) यात्री का एक बैग जल्दबाजी में ट्रेन में ही छूटे बैग को लौटाकर रेलवे टीटीई ने सराहनीय कार्य किया है। जानकारी के अनुसार सामान छूटने पर विदेशी महिला ने रविन्द्र शर्मा टीटीई जयपुर को सामान ट्रेन में छूटने की जानकारी देते हुए अगले दिन एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने के बारे में बताया। इस पर कार्यवाही करते हुए जयपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने उदयपुर के स्टाफ से सम्पर्क कर जानकारी प्रदान की तथा उदयपुर में करण पंवार टीटीई उदयपुर ने सजगता से ट्रेन में से उपरोक्त सामान को प्राप्त कर अगली ट्रेन उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस से जयपुर के लिये रवाना किया। अगले दिन सुबह जयपुर में सामान प्राप्त कर रविन्द्र शर्मा ने विदेशी महिला यात्री को जयपुर एयरपोर्ट जाकर उनका सामान लौटाकर प्रशंसनीय कार्य किया। दोनों कर्मचारियों की कर्तव्यपरायणता को देखते हुए टीपी सिंह, महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे ने उनकी सराहना की तथा उन्हें सम्मानित किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।