सीवरेज की सफाई दौरान 2 पब्लिक व 1 पुलिस कर्मचारी की हुई थी मौत
फिरोजपुर(सतपाल थिन्द)। पंजाब पुलिस के एसपी (एच) अमरजीत सिंह ने जून माह दौरान पुलिस लाईन में सीवरेज की सफाई करते मारे गए 2पब्लिक व 1 पंजाब पुलिस कर्मचारियों के परिवारों को एक दिन का वेतन इकट्ठ कर 19,25,300 रुपये की राशि मृतकों के परिवारिक सदस्यों को सौंपी है। इसके अलावा घायल हुए एक व्यक्ति को भी उक्त राशि में से सहायता मुहैया करवाई गई है।
पुलिस आधिकारियों व कर्मचारियों ने एक दिन की वेतन कटवाकर
इकट्ठी की सहायता राशि
इस संबंधी जानकारी देते हुए एसपीएच अमरजीत सिंह ने बताया कि 3 जून 2018 को पुलिस लाईन में सीवरेज की सफाई करते दो व्यक्तियों रवि कुमार, कृष्ण कुमार व पंजाब पुलिस के कर्मचारी लछमण सिंह की मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति बलवीर चंद गंभीर रूप से घायल हो गया था।
उन्होंने बताया कि इस असुखद घटना के बाद एसएसपी प्रीतम सिंह द्वारा जिला फिरोजपुर के समूह अधिकारी व कर्मचारियों के साथ वैल्फेयर बैठक कर इस बात पर सहमति बनाई गई थी कि मृतकों व घायल व्यक्ति की सहायता के लिए सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपना एक -एक दिन के वेतन में कटौती करवाएंगे। इस तरह एक दिन के वेतन की कटौती करने उपरांत बनती सहायता राशि 19,25,300 रुपये इकट्ठी कर मृतकों के परिवारों व घायल व्यक्ति को सौंप दी गई है। यह राशि मृतक व्यक्तियों के परिवारिक सदस्यों अमरजीत कौर, पूजा व संतोष को दी गई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।