संबंधित विभागीय अधिकारी नहीं दे रहे समस्या की तरफ ध्यान
अबोहर(सुधीर अरोड़ा/सचकहूँ)। वाटर एंव सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही के चलते शहर के अधिकांश इलाकों की गलियों में दूषित पानी भरा होने से लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। ऐसा ही कुछ हॉल है स्थानीय आनंद नगरी व नानक नगरी के लोगों का। जहां पिछले 15 दिनों से सीवरेज जाम होने से दूषित पानी इस कदर गलियों में भरा है कि लोग अपने घरों मे कैद होकर रह गए हैं। मोहल्लावासियों ने बताया कि गलियों में जमा दूषित पानी की निकासी न होने से अब यह सडांद मारने लगा है और इस पर मच्छरों की भरमार होने से मोहल्ले में बिमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
उन्होनें कहा कि एक ओर तो सरकार द्वारा तंदुरूस्त पंजाब अभियान के तहत लोगों को बिमारियों से मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है तो वहीं उनके मोहल्ले में शरेआम बिमारियां पनप रही हैं जिसकी ओर किसी भी विभागीय व प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान नहीं है। मोहल्लावासियों ने कहा कि गलियों में पानी जमां होने से लोगों को अपने घरों की जरूरतों का सामान लेने जाने के लिए दूषित पानी से होकर गुजरना पडता है इतना ही नहीं स्कूली बच्चे भी इसी पानी से गुजरकर स्कूल जाने को मजबूर है।
लोगों में फेल रहा बीमारियां बढ़ने का खतरा
उन्होनें कहा कि इन दोनों क्षेत्रों में करीब आधा दर्जन स्कूल और मंदिर है जिनमें आना जाना भी कठिन हो रहा है। मोहल्लावासियों ने कहा कि वे कई बार सीवरेज एवं नगर परिषद् अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग कर चुके हंै लेकिन समस्या अभी तक ज्यों की त्यों बनी हुई है। अगर शीघ्र ही इस समस्या का हल न किया गया तो वे सीवरेज बोर्ड के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। मोहल्लावासियों ने कहा कि केवल विभागीय अधिकारी ही नहीं बल्कि वार्ड के पार्षद भी वार्डवासियों की समस्या को अनदेखा कर रहे हैं। उन्होंनें पिछले कई माह से वार्डवासियों की सुध नहीं ली है। जबकि चुनावों के समय उन्होनें लोगों की सेवा करने का आशवासन दिया था।
समस्या संबंधी सीवरेज बोर्ड अधिकारियों को करवा दिया है अवगत : छाबड़ा
इधर इस बारे में पार्षद टीटू छाबड़ा से बात करने पर उन्होंनें कहा कि इन क्षेत्रों में पिछले कई माह से कोई समस्या नहीं थी अब कुछ दिनों से सीवरेज ब्लाकेज होने के कारण यह समस्या आई है और उन्होंने इस बारे में सीवरेज बोर्ड अधिकारियों को अवगत करवा दिया है शीघ्र ही वार्डवासियों को इस समस्या से निजात दिला दी जाएगी।
जल्द की जाएगी दूषित पानी की निकासी : एसडीओ
इस बारे में एसडीओ हरशरणजीत सिंह से बात करने पर उन्होनें कहा कि मोहल्ले के लोग उन्हें इस समस्या से अवगत करवा चुके हैं। पिछले दिनों सफाई कर्मचारियों द्वारा की गई हड़ताल के चलते अधिकतर कचरा सीवरेज लाईन में फंसने से सीवर जाम हो चुके हंै और शीघ्र ही इस सीवरेज लाईन की डीसिल्टिंग करवाकर सीवरेज समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंनें कहा कि एक बार आर्जी तौर कर्मचारी लगाकर सीवरेज की सफाई करवाकर जमां पानी की निकासी करवाई जाएगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।