घोषणा। हांसी के गांव भाटोल में हुड्डा की जनक्रांति यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सांसद दीपेंद्र का ऐलान | congress promises pension
हांसी/ सच कहूँ न्यूज। रोहतक लोकसभा से सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस की (congress promises pension) सरकार आने पर वृद्धों को 3 हजार रूपए मासिक पेंशन दी जाएगी । सोमवार को वे यहां हांसी हल्के में 22 जुलाई को फतेहाबाद के टोहाना से शुरू होने वाली पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जनक्रांति यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने आये थे।
उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में झूठ की राजनीति नहीं चलेगी, अब तो जनता को काम करके दिखाना होगा नहीं तो जनता उन्हें सड़क पर लाने का काम करेगी। गांव कवांरी व भाटोल में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता काफी परेशान है, क्योंकि भाजपा ने लोगों को लालच देकर और अच्छे दिन के वायदे देकर सत्ता हासिल की थी, मगर जब भाजपा सत्ता में आई तो अच्छे दिन तो नहीं आए लेकिन बुरे दिन जरूर आ गए। सासंद ने कहा कि भाजपा सरकार ने भी जनता का मंहगाई से बुरा हाल कर दिया है।
पंजाब के समान वेतनमान देने का वायदा भी अधूरा | congress promises pension
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने चुनाव से पूर्व जो भी वायदे किए थे, उन सभी वायदों से पलट गए चाहे वो बेरोजगार युवकों के बेरोजगारी भत्ते की बात हो,चाहे किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की या फिर कर्मचारियों को पक्का करने व पंजाब के समान वेतनमान देने की। इन सभी वायदों को भाजपा ने पूरा करने की घोषणा की थी, मगर सरकार आते ही कहने लगे कि हम इन वायदों को किसी भी कीमत पर पूरा नहीं कर सकते।
कहा, भाजपा और इनेलो ने की हमेशा झूठ की राजनीति
अच्छे तो नहीं, बुरे दिन जरूर आ गए
विरोधियों के निशाने पर रहते है हम, हममें भी होगा कुछ दम | congress promises pension
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा कि भाजपा और इनेलो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं क्योकि इनेलो भाजपा दोनों आपस में कोई खिलाफत नहीं करते, उनको तो सोते -जागते सिर्फ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा दिखाई देते हैं। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि विरोधियों के निशाने पर रहते है हम, हममें भी होगा कुछ दम।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।