पैसों को लेकर हुई कहासुनी फायरिंग में बदली
शामली(एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में शामली के शहर कोतवाली क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो समुदायों के बीचहुई फायरिंग और पथराव के बाद पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रविवार शाम शहर कोतवाली इलाके के मौहल्ला बरखंडी में सरवर पीर के पास दुुकान से सामान खरीदने के बाद पैसों को लेकर हुई कहासुनी ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आए गए और पथराव और फायरिंग करने लगे । सूचना पर अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति बिगड़ने से बचा ली ।
इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर दोनों समुदायों के लोग कोतवाली पहुंचे और एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। हिंदू संगठनों ने मामले पर आक्रोष जताते हुए मामला भड़काने के लिए स्थानीय समाजवादी पार्टी (सपा) नेता पर आरोप लगाया जबकि सपा नेता का कहना है कि उन्होंने मामला शांत कराने के लिए दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का प्रयास किया । इस मामले में पुलिस ने सपा नेता सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है ।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।