हमले में कोई हताहत नहीं केवल आर्थिक क्षति
बेरूत (एजेंसी)।इजरायल ने सीरिया के अलेप्पो शहर के बाहरी इलाके नैराब हवाई अड्डे के पास रॉकेटों से एक सीरियाई सैन्य ठिकाने पर हमला किया। सीरियाई मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी है। सीरिया की समाचार एजेंसी साना ने सैन्य सूत्रों के हवाला से बताया “यहूदी शत्रुओं ने उत्तर के नैराब हवाई अड्डे को निशाना बनाते हुए हमारे सैन्य ठिकाने पर रॉकेट से हमला किया। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है केवल आर्थिक क्षति हुई हैं।”यह कहा गया है कि दक्षिणी सीरिया में विद्रोहियों का समर्थन करने के लिए इजरायल ने यह हमला किया है जहां सीरियाई सेनाओं ने आक्रमक रूख अपनाया हुआ है।
इजरायल के सैन्य प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है।इज़राइल इस बात से चिंतित है कि सीरिया में ईरान की बढ़ती उपस्थिति उसकी सुरक्षा के लिए एक खतरा है। पिछले सात साल के संघर्ष के दौरान इजरायल ने ईरान और ईरान समर्थित ठिकानों पर हमला किया है। ईरान सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का एक प्रमुख सहयोगी है और श्री असद के समर्थन में लड़ रहे लेबनान के हेज़बुल्लाह सहित कई मिलिशिया का समर्थन करता रहा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।