भरे गए सैंपल फेल पाये जाने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ
की जाएगी बनती कार्रवाई : स्वास्थ्य अधिकारी
पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। तंदरुस्त पंजाब मिशन अच्छी सेहत अच्छी सोच के अंतर्गत लोगों को बढ़िया व साफ सुथरा खाद पदार्थ मुहैया करवाने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कृष्ण सिंह और फूड सेफ्टी अधिकारी पुनीत शर्मा की बनाई गई टीम द्वारा त्रिपड़ी, अनारदाना चौंक व सनौरी अड्डे में खाने पीने वाली वस्तुओं के सैंपल भर कर लेबोरेट्री में जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
दुकानदारों व रेहड़ी चालकों को खराब सब्जियां नहीं बेचने के लिए किया जागरूक
इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कृष्ण सिंह ने बताने से कि उनकी टीम ने पहला त्रिपड़ी में गोपाल डेयरी दूध और दही, अनारदाना चौंक में आज्ञापाल ढाबे से वेज व समाले के सैंपल और सनौरी अड्डे से मल्होत्रा स्वीट्स से रसगुला व बूंदी लडूओं के सैंपल भरे गए। इस मौके टीम द्वारा दुकानदारों व रेहड़ी वालों को साफ सुथरा खाद्य पदार्थ बेचने व सड़े गले फल सब्जियों न बेचने संबंधी भी जागरूक किया गया।
लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करे खाद्य पदार्थ उत्पादक : डॉ. मल्होत्रा
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खाने पीने वाले पदार्थों के सैंपल भर कर लैबोरेट्री में जांच के लिए भेज दिए गए हैं व यदि भरे गए सैंपलें के नतीजे फैल पाए गए तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई फूड सेफ्टी एक्ट के अंतर्गत की जाएगी। इस मौके डॉ. मल्होत्रा ने खाद्य पदार्थ उत्पादकों से अपील की कि वह लोगों की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करें। उन्होंने कहा कि यह रुटीन की सैंप्लिंग थी व भविष्य में भी मिलावटखोरी को रोक पाने के लिए खाद्य पदार्थाें की सैंप्लिंग जारी रहेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।