सरसा के गांव शेरपुरा के ग्रामीणों का ऐतिहासिक फैसला/drug smugglers
सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर का नशे (drug smugglers) के खिलाफ शुरू किया गया अभियान प्रबल प्रहार अभियान धीरे-धीरे ही सही अब रंग दिखाने लगा है। एसपी के अभियान से अब लोग जागरूक होने लगे हैं और नशे रूपी बीमारी को जड़ से उखाड़ने के लिए आगे आने लगे हैं।
इसी कड़ी में चोपटा क्षेत्र के गांव शेरपुरा के ग्रामीणों ने नशे के खिलाफ अनूठी पहल की है। गांव में हुई पंचायत में ग्रामीणों ने एकमत से ऐतिहासिक फैसला लेते हुए नशे का कारोबार करने वाले के बारे में सूचना देने या फिर उसे नशे के साथ पकड़वाने वाले को ग्राम पंचायत की ओर से 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार देगी। पंचायत में गांव के मौजूदा सरपंच सुखवीर गोदारा, मार्किट कमेटी डिंग के चेयरमैन राजवीर गोदारा, पूर्व सरपंच इंद्रजीत सिंवर, पूर्व सरपंच राकेश सिंवर, एडवोकेट काशी राम पिलानिया, राजपाल सिंवर, संदीप सिंवर मौजूद थे। पुलिस कार्रवाई में भी नशेड़ियों का ग्रामीण कोई सहयोग नहीं करेंगे।
ग्राम पंचायत के इस फैसले की क्षेत्र में चहुंओर प्रंशसा/drug smugglers
- ग्राम पंचायत के इस फैसले की क्षेत्र में चहुंओर प्रंशसा की जा रही है।
- पंचायत में मौजूदा सरपंच, पूर्व सरपंच, मार्केट कमेटी डिंग के चेयरमैन, गोशाला कमेटी के सदस्य शामिल थे।
- नशे का कारोबार करने वाले व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
- नशा करने वालों को जल्द से जल्द सामने आने के फरमान के बाद तीन-चार युवा ग्राम पंचायत के समक्ष आए।
- नशे को छोड़कर उपचार करवाकर बेहतर जिंदगी जीने व नशे की गर्त में पड़े अन्य युवाओं को जागरूक करने की शपथ ली।
नशा करने व बेचने वालों का करेंगे सामाजिक बहिष्कार/drug smugglers
क्षेत्र में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। खासकर हेरोइन का नशा सबसे ज्यादा प्रचलन में है। पंचायत में फैसला लिया गया है कि नशे की सूचना देने वाले व मौके पर पकड़वाने वाले को पंचायत की ओर से 11 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। यही नहीं नशा करने वाले व्यक्ति व नशे का कारोबार करने वाले का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
-सुखवीर गोदारा, सरपंच गांव शेरपुरा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।