5 से 6 आतंकियों के छिपे होने की खबर
श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) घायल हो गया। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में 5 से 6 आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शोपियां के कुंडलान गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर 34 राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने एक संयुक्त खोजी अभियान शुरु किया।
घायल को बाग छावनी के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया
उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल गांव की घेराबंदी करके उस क्षेत्र विशेष की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में एक जेसीओ घायल हो गया जिसे बादामी बाग छावनी के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अंतिम रिपोर्ट आने तक मुठभेड़ जारी थी। मुठभेड़ स्थल पर पथराव की घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के जवानों को भेज दिया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।