पंचकूला मामला: 41 डेरा प्रेमियों से हटी देशद्रोह की धारा

Panchkula Case, Dera Sacha Sauda, Saint Dr. MSG, Panchkula Violence Case, Dera Followers

पंचकूला की एडिशनल सेशंस कोर्ट ने
दिए आदेश | Panchkula Case

पंचकूला(सच कहूँ न्यूज)। 25 अगस्त को (Panchkula Case) पंचकूला हिंसा मामले में एफआईआर नं. 333 में 41 डेरा प्रेमियों पर दर्ज देशद्रोह की धारा कोर्ट ने हटा दी है। बुधवार को पंचकूला की एडिशनल सेशंस कोर्ट ने विभिन्न केसों में डेरा प्रेमियों पर लगाई गई देशद्रोह की धारा को हटाने के आदेश दिए। उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने कुल 41 डेरा प्रेमियों पर देशद्रोह की धारा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

इस मामले में हरियाणा पुलिस के डीजीपी ने 8 से ज्यादा एसआईटी बनाकर बेस्ट आॅफिसर्स को इन्वेस्टिगेशन पर लगाया था, लेकिन पुलिस को डेरा प्रेमियों के खिलाफ कोई ऐसा सबूत नहीं मिल पाया। अत: बुधवार को पंचकूला की एडिशनल सेशंस कोर्ट ने  देशद्रोह की धारा हटाने के आदेश दे दिए।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।