नई दिल्ली (एजेंसी)। यात्रियों से मिले फीडबैक के बाद अमीरात एयरलाइंस ने अपने खाने की सूची में ‘हिंदू भोजन’ को बनाए रखने का फैसला किया है। दरअसल, एक दिन पहले कंपनी ने ‘हिंदू भोजन’ को सूची से हटाते हुए स्पष्ट किया था कि हिंदू यात्री सिर्फ क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध शाकाहारी और विशेष भोजन को चुन सकेंगे।
हिंदू यात्रियों की जरूरत को पहचानने में मिलेगी मदद
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों से मिले फीडबैक के बाद कंपनी ने ‘हिंदू भोजन’ के विकल्प को बरकरार रखने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा कि इससे हमें अपने हिंदू यात्रियों की जरूरत को पहचानने में मदद मिलेगी। हिंदू यात्रियों को सभी प्रकार की यात्राओं में क्षेत्रीय स्तर पर शाकाहारी और विशेष भोजन का विकल्प चुनने की भी आजादी रहेगी।
हिंदू यात्रियों को ‘जैन भोजन’ और ‘भारतीय शाकाहारी भोजन’
का भी मिलेगा विकल्प
वहीं हिंदू यात्रियों को ‘जैन भोजन’ और ‘भारतीय शाकाहारी भोजन’ का विकल्प भी मिलेगा। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक है कि एयरलाइंस अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, नई दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम के लिए विमानन सेवाएं उपलब्ध कराती है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।