फीफा विश्वकप फुटबॉल टूनार्मेंट में इंग्लैंड का क्वार्टरफाइनल में प्रवेश
मास्को (एजेंसी)।
इंग्लैंड की युवा टीम ने निर्धारित समय तक राउंड 16 मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद कोलंबिया को पेनल्टी शूटआउट में मंगलवार को 4-3 से शूट कर फीफा विश्वकप फुटबॉल टूनार्मेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। (Colombia shoots penalty in England Quarterfinals) एरिक डायर ने निर्णायक पेनल्टी को गोल में पहुंचाकर इंग्लैंड को जैसे ही जीत दिलाई इंग्लैंड का खेमा और तमाम समर्थक खुशी से झूम उठे।
इंग्लैंड का क्वार्टरफाइनल में स्वीडन से मुकाबला होगा जिसने इससे पहले स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराया था। गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे चल रहे इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने इस मैच में इंग्लैंड का पहला गोल किया और वह टूनार्मेंट में छह गोल दाग चुके हैं जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। इस विश्व कप में यह तीसरा मुकाबला था जिसका फैसला पेनल्टी शूटआउट में जाकर हुआ।
इंग्लैंड की विश्व कप इतिहास में यह पहली पेनल्टी शूटआउट जीत है। इंग्लैंड और स्वीडन का मुकाबला सात जुलाई को समारा में होगा और इस मुकाबले की विजेता टीम 11 जुलाई को सेमीफाइनल में रूस और क्रोएशिया के विजेता से भिड़ेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।