कैबिनेट बैठक में बुधवार को इसे मंजूरी दे दी
नई दिल्ली।
सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 200 रुपए बढ़ाकर 1,750 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। कैबिनेट बैठक में बुधवार को इसे मंजूरी दे दी गई। बता दें की धान के एमएसपी में 10 साल में सबसे ज्यादा 200 रुपए का इजाफा किया गया है जोकि अब तक का सबसे बडा मूल्य है । यदि 2008-09 की बात करे तो 2008.9 में इस पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 155 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया था। मानसूनइ आते ही खरीफ फसलों की बुवाई शुरू हो जाती है।
अगर कटाई की बात करें तो इनकी कटाई अक्टूबर से शुरू होती है। बजट में सरकार ने कहा था कि एमएसपी उत्पादन लागत का कम से कम 1.5 गुना तय किया जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि ज्यादा एमएसपी से धान का उत्पादन और बढ़ सकता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।