देहाती मजदूर सभा ने घेरा बीडीपीओ कार्यालय

Pastoral Labor Council, Protest, BDPO Office, Punjab

भगत पूर्ण सिंह स्कीम से वंचित मजदूरों के फार्म
भरे जाने की मांग | Pastoral Labor Council

अबोहर(सुधीर अरोड़ा)। देहाती मजदूर सभा (Pastoral Labor Council) तहसील कमेटी अबोहर के सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जग्गा सिंह की अध्यक्षता में बीडीपीओ अबोहर के कार्यालय के समक्ष धरना लगाया। धरने के दौरान वक्ताआें ने कहा कि ब्लाक खुईयां व अबोहर में मनरेगा का कार्य शुरू किया जाए व मनरेगा मजदूरों के कार्य की पैडिंग अदायगी शीघ्र जारी की जाए। उन्होनें कहा कि मकानों की ग्रांटों बाबत समय पर सही प्रचार न होने के चलते जो मजदूर फार्म भरने से वंचित रह गए थे।

उन गरीब मजदूरों के फार्म भरने की तारीख बढाई जाए। इसके अलावा जिन मजदूरों की नक्शे अनुसार ग्रांट जारी हो चुकी है लेकिन राजनैतिक कारणों से वह ग्रांट जारी नहीं हो रही उन ग्रांटों को बिना देरी जारी करवाया जाए। इसके अलावा उन्होंने उसारी मजदूर लाभपात्री कार्डधारकों को स्कीमों के पैसे जारी करने, शौचालयों के लिए जारी हुए रूपयों को शीघ्र देने तथा भगत पूर्ण सिंह स्कीम से वंचित मजदूरों के फार्म भरे जाने की मांग की। इस मौके पर गुरमेज गेजी, लखबीर सिंह, श्रीराम तेलुपुरा, सुभाष चन्द्र, कामरेड अवतार सिंह, जसपाल सिंह, सुखचरण सिंह, राम बिलास, जैमल राम, वीरांबाई, कुलवंत संह, जग्गा सिंह मौजूद थे।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने दिया धरना | Pastoral Labor Council

स्थानीय सिविल अस्पताल के दि क्लास फोर्थ गर्वनमेंट इम्पलाईज यूनियन के सदस्यों ने आज ठेकेदार गुरप्रीत द्वारा 7 वार्ड अटेंडेंट को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में कामकाज ठप्प करके शांतिपूवर्क धरना दिया। धरने के दौरान यूनियन सदस्यों ने कहा कि निकाले गए वार्ड अटेंडेंट को यदि ठेकेदार ने वापिस काम पर न रखा तो यह धरना इसी प्रकार से जारी रहेगा।

इसके अलावा आने वाले दिनों में किसान मजदूर मुलाजिम संघर्ष कमेटी तथा अन्य इंसाफ पसंद जत्थेबंदियों के सहयोग से संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके पर भूपेन्द्र सिंह, राजीव कुमार, बलविंदर सिंह, राम कमल, अशोक कुमार के अलावा निकाले गए अटेंडेंट मदन लाल, अशोक कुमार, सोहन लाल, सीता रानी, गगनदीप कौर, धर्मवीर आदि मौजूद थे। इधर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के धरने पर बैठने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।