सात अंकों के साथ ग्रुप सी में शीर्ष पर
मॉस्को (एजेंसी)।
फुटबाल विश्वकप के नॉकआॅउट दौर में पहले ही पहुंच चुके पूर्व चैंपियन फ्रांस ने डेनमार्क के साथ मंगलवार को इस टूनार्मेंट का 36 मैचों के बाद पहला गोलरहित ड्रा खेला और सात अंकों के साथ ग्रुप सी में शीर्ष पर रहा। पहले दोनों मैच जीतकर अगले दौर में जगह बना चुके फ्रांस ने स्टार्टिंग लाइन अप में छह परिवर्तन किये लेकिन दोनों टीमें मैच में गोल करने का गतिरोध नहीं तोड़ सकीं और इस तरह रूस विश्व कप में पहला गोलरहित ड्रा सामने आ गया। 1998 में विश्व कप जीतने वाले फ्रांस के तीन मैचों से सात अंक रहे और उसने ग्रुप टॉप किया जबकि डेनमार्क पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। पेरू तीन अंकों के साथ तीसरे और आॅस्ट्रेलिया एक अंक के साथ चौथे स्थान पर रहा।
फ्रांस अब अपना राउंड 16 मैच खेलने कजान जाएगा जबकि डेनमार्क की टीम अपना राउंड 16 मैच निज्नी नोव्गोरोद में खेलेगी।डेनमार्क के राउंड 16 में पहुंचने के बाद टीम ने स्टेडियम का चक्कर लगाकर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। फ्रांस के कई खिलाड़ी करेन्टीन तोलिसो, पॉल पोग्बा और ब्लैसे मचीदी निलंबन के खतरे में थे इसलिए कोच दीदियर देसचैंप्स ने उन्हें विश्राम दिया ताकि वे अगले राउंड के लिए सुरक्षित रह सकें। फ्रांस के एनगालो कांते को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार मिला। फ्रांस का अगला मुकाबला ग्रुप डी के उप विजेता से होगा जबकि डेनमार्क ग्रुप डी के विजेता से भिड़ेगा जिसमें क्रोएशिया, नाइजीरिया, आइसलैंड और अर्जेंटीना शामिल हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।