हिंसक आवारा पशुआें ने तलवंडी भाई क्षेत्र में मचाया कहर
फिरोजपुर/तलवंडी भाई। देश में आवारा पशुआें की समस्या गंभीर रूप धारण कर रही है। जिसकी ताजा मिसाल पिछले दस पंद्रह दिनों में हिंसक आवारा पशुंआें न े 2 व्यक्तियों की जान ले ली है व कई व्यक्तियों को गंभीर रूप में घायल कर दिया गया।
तलवंडी भाई ते आसपास के गांवों में अंदर बड़ी संख्या में आवारा पशु हिंसक होकर मानवीय जिन्दगियां छीन रहे हैं, जिस कारण तलवंडी भाई क्षेत्र व आसपास के गांवों में लोगों में दहशत भरा महौल पैदा हो गया है। परंतु प्रशासन द्वारा अभी तक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
किसानों की फसलों को कर रहे बर्बाद
यहां बताना बनता है कि तलवंडी भाई ते आसपास क्षेत्र के तकरीबन बीस बाईस गांवों में बड़ी संख्या में आवारा पशु इकठ्ठा होकर किसानों की फसलों की बबार्दी कर रहे हैं व खेतों में बाहर निकालने लगे किसानों पर हमला कर देते हैं इस दौरान कई किसान घायल भी हो जाते हैं।
इसी तरह शहर में भी आवारा पशु स्थानीय बाजार की गलियों में व रिहायशी क्षेत्रों में जीरा रोड,फिरोजपुर रोड,रेलवे स्टेशन,रेलवे रोड, टैलिफोन एक्सचेन्ज, खोजा दल सिंह रोड, हराज रोड व करमित्ती रोड पर यह आवारा पशु आपसी लड़ाई करते आम देखे जा सकते हैं। आवारा पशुआें की इस लड़ाई की चपेट में आ कर कई राहगीर घायल हो चुके हैं व कई वाहनों का काफी नुक्सान हो चुका है।
आवारा पशुओं के लिए बनाई जाए ठोस नीति :मनप्रीत सिंह
]समाज सेवी मनप्रीत सिंह ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या घटने की बजाय दिनों दिन बढ़ती जा रही है परंतु प्रशासन इस पर लगाम कसने की बजाय तमाशा देख रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह क्षेत्रीय निवासियों को साथ ले कर हलका विधायक तक पहुंच करेंगे।
मौके की सरकारें व गौशालाआें प्रबंधक भी बने मूक दर्शक
पूर्व अकाली -भाजपा सरकार द्वारा आवारा पशुओं की समस्या के हल के लिए कई सेवाओं पर गाय सैस्स लागू किया गया था जो कि करोड़ों रुपए का गाय सैस्स हर माह वसूला जा रहा है, परंतु इस टैक्स का प्रयोग अभी तक आवारा पशुआें की संभाल में नहीं किया जा रहा। जबकि दूसरी तरफ इस क्षेत्र में आधी दर्जन के अंदर गौशालाएं स्थापित की गई हैं व उक्त गौशालाओं के प्रबंधक भी इन आवारा पशुआें की दहशत से बेबस नजर आते हैं।
जल्द ही होगा समस्या का हल : एसडीएम
इस संबंधी जब एसडीएम हरजीत सिंह संधू के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं का मामला उनके ध्यान में है व इस संबंधी बीडीपीओ की ड्यूटी लगाई गई है व गांवों की पंचायतों को जमीन देने के लिए कहा है व जल्द ही यह मसला डिप्टी कमिशनर के साथ बैठ कर हल कर लिया जाएगा।
कोई चढ़ा मौत की भेंट, कोई हुआ गंभीर घायल
6 जून को फिरोजपुर मोगा रोड पर गांव कालीए वाला के नजदीक एक हिंसक पशु ने मोटरसाईकल को अपनी चपेट में ले लिया, जिस कारण गांव हराज के रहने वाले रणजीत सिंह पूर्व सैनिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व इसी तरह 12 जून की शाम को गांव घल्ल् खुर्द के पेप्सीसाईड विक्रेता लखवीर सिंह रोजमर्रा की की तरह अपनी दुकान बंद कर कर अपने घर को मोटरसाईकल पर जा रहा था तो आवारा हिंसक सांड ने हमला कर उस की छाती में सींग मार-मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
इस तरह पिछले साल भी स्थानीय छीना बस्ती के एक किसान की आवारा सांड ने हमला कर कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया गया व गांव जवाहर सिंह वाला के रहने वाले किसान स्वर्न सिंह को भी आवारा सांड ने हमला कर गंभीर रूप में घायल कर दिया गया व गुरमेल सिंह बस्ती,अमरीक सिंह, निरंजन सिंह और तरसेम सिंह मछुआरा बुगरा आदि को घायल करने का समाचार है।
हिंसक आवारा पशुओं द्वारा मौत के घाट उतारे गए व्यक्तियों के परिवारों को मिले मुआवजा
हिंसक हो रहे आवारा पशुआें की समस्या संबंधी भारतीय किसान यूनियन के राज्य जरनल सचिव बलजिन्दर सिंह बब्बी फिरोजशाह ने पंजाब सरकार से मांग की है कि सरकार द्वारा जो गौ सैस्स इकट्ठा किया जा रहा है उसमें से पिछले दिनों मौत के घाट उतारे गए 2 व्यक्तियों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए व कोई ठोस नीति बना कर आवारा पशुआें की संभाल की जाए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।