साइकिल बांटने के कार्यक्रम का आयोजन
जयपुर (एजेंसी):
राजस्थान में चुनावी सीजन नजदीक आने के साथ ही सरकारी योजनाओं का फायदा भी लोगों तक पहुंचना शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर यह फायदा भगवा रंग में लोगों तक पहुंच रहा है। दरसअल प्रदेश की राजधानी जयपुर में विद्यार्थियों को भगवा रंग की साइकिल बांटी गईं, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है।
बता दें कि जयपुर शहर के सांसद राम चरण बोहरा ने जयपुर के सांगानेर की एक स्कूल में बच्चों को साइकिल बांटी। खास बात ये थी कि इन साइकिल का रंग केसरिया था, जिसके बाद कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। सांसद बोहरा का कहना है कि मुख्यमंत्री की स्कीम के अधीन सांगानेर क्षेत्र की 2000 छात्राओं को साइकिल बांटने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।