अमेरिका द्वारा सैन्य हस्तक्षेप की कल्पना या
अपेक्षा नहीं करनी चाहिए
अम्मान (Varta):
अमेरिका ने सीरिया के मुख्य विद्रोही गुटों को जॉर्डन और इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में सहायता देने से इंकार कर दिया है। अमेरिका ने विद्रोहियों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि उन्हें सरकारी हमलों का मुकाबला करने के लिए सैन्य सहायता की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। अमेरिका ने फ्री सीरियाई सेना (एफएसए) समूहों के प्रमुखों को भेजे गए एक संदेश में कहा है कि अमेरिकी सरकार यह स्पष्ट करना चाहती है कि आपको अमेरिका द्वारा सैन्य हस्तक्षेप की कल्पना या अपेक्षा नहीं करनी चाहिए।
इससे पहले अमेरिका ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनके सहयोगी रूस को चेतावनी दी थी कि पिछले साल अमेरिका और रूस के बीच ‘युद्ध की तीव्रता में कमी’ को लेकर हुए समझौते का उल्लंघन करने का गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा और उसका कड़ा एवं माकूल जवाब दिया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।