मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा
नयी दिल्ली, एजेंसी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ मंगलवार को गठबंधन तोड़ने की घोषणा की। भाजपा के महासचिव और जम्मू कश्मीर के प्रभारी राम माधव ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में पीडीपी के साथ आगे गठबंधन जारी रखना असंभव है और हमने इसे तोड़ने का फैसला किया है।
श्री राम माधव ने कहा कि जम्मू कश्मीर के भाजपा नेताओं के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। बैठक में तीन साल पहले जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए जो गठबंधन किया गया था उसके बारे में राज्य के नेताओं से आगे बनाये रखने के लिए विचार विमर्श किया गया।
नेताओं के साथ विचार विमर्श में यह पाया गया कि जिन उद्देश्यों के लिए पीडीपी के साथ सरकार बनायी गयी थी वह हासिल नहीं हो पाये। भाजपा महासचिव ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात संभालने में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सफल नहीं रहीं। भाजपा ने राज्य के हालात के लिए सुश्री मुफ्ती को जिम्मेदार ठहराया। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा