Vodafone -Idea merger: दोनों बड़ी कंपनियां अब होगी एक

Vodafone, Idea, Merg,

एक होने के बाद देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी होगी ‘वोडाफोन आइडिया लिमिटेड’

नई दिल्ली।

देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां आपस में merge हो सकती हैं। ये कंपनियां हैं Vodafone India और Idea Cellular । इंतजार है तो बस दूरसंचार विभाग की मंजूरी का। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन जाएगी ये। दरअसल रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलीकॉम इंडस्ट्री में नए तरीके का कॉम्पटीशन शुरू हो गया है।

सभी कंपनियां लुभावने ऑफर्स देकर कस्टमर्स को खींचने की कोशिश कर रही हैं। इस वजह से मोबाइल, इंटरनेट और कॉल दरों की कीमतें काफी कम हो गई हैं। दोनों कंपनियों के merge होने के बाद नई कंपनी का नाम ‘Vodafone-Idea Limited’ होगा। मौजूदा मार्केट के हिसाब से एक होने के बाद कंपनी की ज्वाइंट इनकम 23 अरब डॉलर यानि करीब 1.5 लाख करोड़ रूपए की होगी। जो कि मौजूदा मार्केट का करीब 35 फीसदी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।