गांंव बजीर नगर में आयोजित नामचर्चा में उमड़ी साध-संगत
सच कहूँ-अशोक राणा
कलायत। साध-संगत द्वारा उपमंडल के गांंव बजीर नगर में 25 अगस्त को पंचकूला हिंसा में शहीद हुए संदीप इन्सां की याद में जिला स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में डेरा अनुयायी व रिश्तेदारों ने पहुंचकर संदीप इन्सां का श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व रामपाल इन्सां ने विनती का भजन बोलकर नाम चर्चा की शुरूआत की।
शहीद संदीप इन्सां के भाई कुलदीप इन्सां ने बताया कि उन्होंने सन् 2000 में डेरा सच्चा सौदा से नामदान प्राप्त किया था। उनमें सेवा भावना कूट-कूट कर भरी थी। शमशेर सिंह इन्सां, बिजेंद्र सिंह इन्सां ने कहा कि संदीप इन्सां के अंदर बचपन से ही मानवता सेवा का जज्बा भरा हुआ था।
जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन किया वितरित
नामचर्चा के दौरान शहीद संदीप इन्सां की पत्नी रजनी इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए जरूरतमंद परिवारों को फूड बैंक से एक माह राशन भेंट किया।
इस अवसर पर ब्लाक भंगदीदास धर्मपाल इन्सां, 25 मैंबर डॉ. ओमप्रकाश इन्सां, 15 मेंबर सुरेंद्र इन्सां, माता इसेरो इन्सां, जगरुपत्नी रजनी इन्सां, बंशीलाल, कश्मीर सिंह, कुलदीप इन्सां, वजीर इन्सां, सीनू इन्सां, मनीषा इन्सां, संजीव इन्सां, शोबित, अंत्रा, रामफल, सिंदर इन्सां, सुदेश इन्सां, सनीता इन्सां, रामकिशन इन्सां, किताबा इन्सां, सतपाल इन्सां, अशोक इन्सां सहित बड़ी संख्या में साध संगत मौजूद रही।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।