नाराज चार मुख्यमंत्री पीएम मोदी से करेंगे शिकायत
नई दिल्ली (एजेंसी)।
नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक से एक दिन पहले शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन समेत चार विपक्षी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अलग-अलग मुलाकात करके राज्यों को अधिक स्वायत्तता और अधिकार दिये जाने के मुद्दों पर बातचीत की।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू, सुश्री बनर्जी और श्री विजयन ने इसके अलावा दिल्ली को पूर्ण दर्जा दिये जाने समेत कई अन्य मुद्दों पर बाचतीच की और उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के लिए समय मांगने के लिए उन्हें पत्र भी लिखा।
हाल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग हुए श्री नायडू ने आंध्र प्रदेश भवन में बैठक का नेतृत्व किया। मुख्यमंत्रियों ने श्री बैजल को लिखे पत्र में कहा, ‘हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मसले को लेकर आपसे मुलाकात करना चाहते हैं। नायडू की तेलगु देशम पार्टी के राजग से हटने के बाद श्री नायडू की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रविवार को नीति आयोग की बैठक में संभवत: पहली मुलाकात होगी
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।