सरसा (सच-कहूँ न्यूज)।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंगदास गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है। हरियाणा में गांव स्तर पर हजारों छोटे-छोटे उद्योग थे जिसके कारण लाखों बेरोजगार युवाओं को और महिलाओं को रोजगार मिला हुआ था मगर सरकार की उद्योगों के प्रति उदासीनता के चलते ये उद्योग अब बंद हो गए जिससे बेरोजगारी बढ़ी है। वे शुक्रवार को सुरखाब में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।
सरकार की गलत नीतियों के कारण कृषि उपज
मिल्ज लगभग नुकसान में: गर्ग
उन्होंने कहा कि हरियाणा में जितनी भी कृषि उपज मिल्ज हैं, सरकार की गलत नीतियों के कारण लगभग नुकसान में हैं। गर्ग ने कहा कि प्रदेश में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड?े का मुख्य कारण हरियाणा में बिजली की दरें महंगी होना व सरकार की तरफ से उद्योगों को कम रेटों पर जमीन उपलब्ध न करवाना व प्रदूषण, सैल टैक्स, मार्केट बोर्ड, श्रम विभाग व बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए उद्योगपतियों को नाजायज तंग करने के कारण भी प्रदेश में व्यापार व उद्योग पर बड़ा बुरा असर पड़ा है जबकि लगातार व्यापार व उद्योग पिछड?े के कारण प्रदेश में लाखों लोग बेरोजगार घूम रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में 70 प्रतिशत बेरोजगारों को रोजगार व्यापारी देता है, यहां तक कि सरकार के खजानों में 57 प्रतिशत राजस्व टैक्स के रूप में जमा करवाकर देश व प्रदेश के विकास में अपना पूरा योगदान दे रहा है, मगर अफसोस की बात है जो व्यापारी व उद्योगपति देश के विकास व तरक्की में अपना पूरा योगदान दे रहा है, सरकार उनकी तरफ किसी प्रकार का ध्यान न देकर उनसे सिर्फ धन इक_ा करने में लगी है, जो देश के हित में नहीं है।
व्यापारी व उद्योगपतियों के हित में बिजली की दरों
में 30 प्रतिशत सबसिडी देनी चाहिए
गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को व्यापारी व उद्योगपतियों के हित में बिजली की दरों में 30 प्रतिशत सबसिडी देनी चाहिए और जो व्यापारी टैक्स भरता है उसका 5 प्रतिशत कमीश्न प्रोत्साहन के रूप में देना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी व उद्योगपतियों को कम ब्याज पर लोन देने के साथ-साथ किसी भी व्यापारी व उद्योगपति के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने, दुकान व फैक्ट्री में आग लगने पर माल के हुए नुकसान का पूरा-पूरा मुआवजा दिया जाना चाहिए। उद्योग लगाने के लिए व्यापारियों को सस्ती दरों पर जमीन उपलब्ध करवाने का काम सरकार को करना चाहिए
ताकि देश व प्रदेश में पिछड़े हुए व्यापार को बढ़ावा मिल सके। इस मौके पर व्यापार मंडल प्रदेश महासचिव व जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, प्रदेश उपप्रधान मा. रोशनलाल, राजकरण भाटिया, शहरी प्रधान केदार पाहवा, जिला उपप्रधान अंजनी कनोडिया, देवेंद्र सोनी, संरक्षक कृष्ण गुप्ता, सुभाष गोयल, नवनीत गोयल, अनिल बांगा, कालूराम शर्मा, चन्द्र यश जैन, सतीश शर्मा आदि व्यापारी नेता मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।