कोटकपूरा ब्लड बैंक टीम द्वारा 198 यूनिट रक्त एकत्रित
फाजिल्का(सुधीर अरोड़ा/सचकहूं न्यूज)। विश्व रक्तदाता दिवस पर वीरवार को महाकुंभ रक्तदान शिविर का आयोजन शाह पैलेस फाजिल्का में किया गया, जिसमें 625 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसमें ब्लड बैंक सिविल अस्पताल फाजिल्का ने 225, श्री गुरु गोबिन्द सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट ने 202 यूनिट व सिविल अस्पताल कोट कपूरा ब्लड बैंक टीम द्वारा 198 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
शिविर में अतिरिक्त जिलाधीश फाजिल्का बलबीर राज सिंह मुख्यातिथि तथा सिविल सर्जन फाजिल्का डा. सुरिन्द्र कुमार, सिविल अस्पताल फाजिल्का के वरिष्ट चिक्तिसा अधिकारी डा. राजेश शर्मा, जिला कानूनी सेवाएं अथार्टी फाजिलका की ओर से डा. मनदीप मित्तल विशिष्टातिथि के रूप में शामिल हुए ओर शिविर की शुरूआत की।
इस मौके पर उपस्थिति को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि एडीसी बलबीर राज सिंह व अन्य अतिथियों ने श्री राम कृपा सेवा संघ वैलफेयर सोसायटी, अर्पन सोशल एंड वैल्फेयर सोसायटी, सोशल वैल्फेयर सोसायटी फाजिल्का, बाला जी जल सेवा मंडल फाजिल्का की ओर से लगाए गए इस रक्तदान शिविर की भरपूर सराहना की।
30 युवतियों ने भी किया रक्तदान
उन्होंने कहा कि इस प्रकार शिविर में किया गया रक्तदान गर्भवती महिलाओं के डिलीवरी के समय व सडक दुर्घटनाओं में घायल हुए व्यक्तियों, थेलेसीमिया से पीड़ित बच्चों व अन्य जरूरतमंदों के काम आता है। इस अवसर पर 30 युवतियों द्वारा रक्तदान करने पर भी अतिथियों द्वारा प्रशंसा की गई।
शिविर दौरान रक्तदान करने वाले युवाओं व क्लब सदस्यों को अतिथियों की ओर से प्रमाण-पत्र व मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा आगामी समय में भी इसी प्रकार रक्तदान करने के लिए उत्साहित किया।
शिविर दौरान युवाओं का इतना उत्साह था कि पड़ रही गर्मी की चिंता किए बिना 5 घंटों के दौरान युवाओं की ओर से 625 यूनिट रक्तदान किया गया जोकि जिला फाजिल्का के इतिहास में प्रथम बार हुआ है।
शिविर में श्री राम कृपा सेवा संघ वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष अनमोल बब्बर, शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा, नीरज खोसला तथा अन्य टीम सदस्यों, अर्पन सोशल एंड वैल्फेयर सोसायटी के अजय गुप्ता व अन्य टीम सदस्य व अन्य सभी टीम सदस्यों ने सहयोग से शिविर सफल हुआ।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।