- गैंग के तीन सदस्य मौके से हुए फरार
बरनाला(जीवन रामगढ़/जसवीर सिंह)। बरनाला पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोल पंपों, ठेकों पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गैंग के 3सदस्यों को दो अवैध पिस्तौलों सहित गिरफ़्तार करने का दावा किया है। जबकि गैंग के 3 सदस्य पुलिस की गिरफ़्त से बाहर हैं। एक अलग मामले में पुलिस ने साढ़े 12 लाख की हेरोइन व डिजायर कार सहित एक आरोपी को भी काबू करने का दावा किया है।
प्रैस कान्फ्रÞेंस दौरान जानकारी देते एसपी (डी) सुखदेव सिंह विर्क ने बताया कि सीआईए इंचार्ज बरनाला बलजीत सिंह ने थानेदार सुरिन्दर सिंह प्रमुख अधिकारी थाना तपा सहित पुलिस पार्टी को मुखबर की सूचना मिली कि एक जैन कार गांव खुड्डी खुर्द से ढिल्लवां की ओर जा रही है, जिसकी नंबर प्लेटों पर कीचड़ लगाया हुआ है।
बलजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित खड्ड खुर्द से आती उक्त जैन कार को रोकने की कोशिश की तो कार में से निकले युवकों ने पुलिस की ओर हवाई फायर किए।
इस दरमियान ही कार में से 3 आरोपी निकल कर गांव की तरफ फरार हो गए परंतु तरसेम सिंह उर्फ सेमा निवासी जैतो, इकबाल सिंह निवासी दब्बड़ी खानां व फतेह सिंह उर्फ युवराज निवासी नागरी (संगरूर) को कार में से काबू कर लिया गया, जिनसे मौके पर ही दो अवैध पिस्तौल 315 बोर देसी सहित दो जिंदा कारतूस व एक खोल कारतूस बरामद किए गए।
काबू आरोपियों के खिलाफ थाना तपा में आइमामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इकबाल सिंह के खिलाफ पहले भी थाना जैतो में एक चोरी का मामला व फतेह सिंह के खिलाफ विभिन्न जिलों में लड़ाई -झगड़े व लूटपाट के मामले भी दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त के अलावा गगनदीप सिंह उर्फ बिकी, बलकरन सिंह उर्फ करनी व प्रदीप सिंह निवासी रामपुरा (बठिंडा) सहित काबू किए आरोपियों ने एक गैंग बनाया हुआ है जो क्षेत्र अंदर पेट्रोल-पंपों व ठेकों पर पर हथियारों की नोक पर लूटपाट करते हैं। उन्होंने बताया कि गैंग के मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में से बाहर हैं, जिनको जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
अलग मामले में साढ़े 12 लाख की हेरोइन व डिजायर कार सहित एक गिरफ्तार
एक अलग मामले संबंधी जानकारी देते डीएसपी (डी) कुलदीप सिंह विर्क ने बताया कि सहायक थानेदार कुलदीप सिंह सीआईए बरनाला ने सहित पुलिस पार्टी खड्ड कलां से एक स्विफ्ट डिजायर कार से जगसीर सिंह उर्फ सीरा निवासी दयालपुरा भाईका (बठिंडा) को काबू किया है, जिससे 250 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
जो आरोपी दिल्ली से लेकर आया था। काबू आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले भी जगसीर सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत 12.50 लाख रु पये बनती है। इस मौके उपरोक्त के अलावा डीएसपी (डी) कुलदीप सिंह विर्क, सीआई इंचार्ज बरनाला बलजीत सिंह और सहायक थानेदार कुलदीप सिंह सहित पुलिस पार्टी उपस्थित थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।