नहर में काला पदार्थ फेंकने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

Case, Against, Youths

लुधियाना (रघबीर सिंह)। शहर दोराहा नजदीक सिद्धवां नहर को दूषित करने वाले व्यक्तियों खिलाफ पुलिस नप्े मामला दर्ज कर लिया गया है, हालांकि ुइनमें से एक व्यक्ति ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है। वास्तव में सिद्धवां नहर में कोई काला पदार्थ फेंके जाने की वीडियो बनाकर किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी, जिस के बाद नहरी विभाग ने हरकत में आते हुए इस की शिकायत पुलिस को की।

पुलिस के पास शिकायत पहुंचते ही वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति राजीव जैन ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। नहरी विभाग के अधिकारी बरिन्दर पाल सिंह ने बताया कि उन्होंने वायरल वीडियो के आधार पर एक्शन लेते हुए पुलिस को शिकायत की है, जिसके बाद उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने ने कहा कि नहरी एक्ट अधीन उक्त दोनों व्यक्तियों को 5 वर्ष तक की कैद व जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पर सूचना बोर्ड भी लगाए गए हैं परंतु फिर भी लोग नहरों में गन्दगी फेंकने से पीछे नहीं हटते। ऐसे में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।