एमबापे के गोल से फ्रांस ने अमेरिका को ड्रॉ पर रोका

France, America, Draw, Football, Goal, Sports

लियोन (एजेंसी)। काइलियान एमबापे के 69वें मिनट में कमाल के गोल की बदौलत फ्रांस ने हार टालते हुए फीफा विश्वकप से पूर्व अपने आखिरी अभ्यास मैच में अमेरिका के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रॉ करा दिया। एमबापे मैच में विपक्षी अमेरिकी टीम के लिए लगातार ही खतरा बने रहे और मैच के आखिरी सत्र में उन्होंने फ्रांस के लिए बराबरी का गोल कर टीम की हार टाल दी। पहले हॉफ में जूनियन ग्रीन ने अमेरिका के लिए गोल किया था जबकि डिडियर डीशैंप की फ्रांसीसी टीम शारीरिक रुप से मैच में उतनी आक्रामकता नहीं दिखी जिसकी उम्मीद थी। फ्रांस की टीम रुस में 14 जून से 15 जुलाई तक चलने वाले फीफा विश्वकप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप सी में अपने अभियान की शुरुआत करेगी और बाद में पेरु और डेनमार्क के खिलाफ खेलगी।

फ्रांसिसी टीम ने अमेरिका के खिलाफ गेंद को काफी समय तक अपने कब्जे में रखा लेकिन एमबापे को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों में तेज़ी नहीं दिखी। फ्रांसीसी कोच डीशैंप ने कहा कि अभ्यास मैच जीतना हमेशा अच्छा होता है। हमें कई मौके भी मिले लेकिन विपक्षी टीम ने हमें काफी हद तक नियंत्रित रखा। हमने आखिरी समय में जरुरी वापसी की जो संतोषजनक रहा। पिछले काफी समय से खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रहे पोल पोग्बा ने भी मैच में अच्छा खेल दिखाया। फ्रांस के लिए 21वें मिनट में एमबापे ने अच्छा मौका बनाया था

लेकिन उनके पास पर एंटोनी ग्रिजमैन का क्रॉस शॉट पोस्ट को छूकर निकल गया। हाफ टाइम में जिबरिल सिद्बे फिर गेंद को नियंत्रित नहीं कर सके और ग्रीन ने ह्यूगो लोरिस को छकाते हुए अमेरिका को 1-0 से बढ़त दिला दी। स्ट्राइकर ओलिवियर गिराउड की जगह मैच में ओस्मांदे डेम्बले को लाना पड़ा जो मैट मियाज्गा से टक्कर खाकर माथे पर चोट खा बैठे थे। ग्रिजमैन की जगह नाबिल फेकिर फिर मैदान पर आए और मैच के 69वें मिनट में फिर फ्री किक पर एमबापे ने फ्रांस का इंतजार खत्म करते हुए बराबरी का गोल दिला दिया।