भारतीय महिलाओं ने बांग्लादेश से गंवाया एशिया कप

India, Women, Asia-Cup, Cricket, Bangladesh, Sports

कुआलालम्पुर (एजेंसी)। कप्तान हरमनप्रीत कौर का एकमात्र संघर्ष महिला एशिया कप ट््वेंटी-20 के रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में नाकाफी साबित हुआ और अच्छी लय के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के हाथों तीन विकेट की शिकस्त के साथ खिताब गंवा बैठी। भारतीय टीम को शुरुआत से ही खिताब का दावेदार माना जा रहा था लेकिन फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने गेंद और बल्ले से हरफनमौला खेल दिखाते हुए एशिया कप अपने नाम कर लिया।

बांग्लादेश की कप्तान सलमा खातून ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया जो खराब प्रदर्शन के कारण निर्धारित ओवरों में नौ विकेट गंवाकर केवल 112 रन ही बना सकीं। जबरदस्त गेंदबाज़ी के बाद बांग्लादेशी महिलाओं ने संतोषजनक बल्लेबाज़ी भी की और 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर जीत और खिताब अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के लिए निगार सुल्ताना ने 27 रन और रुमाना अहमद ने 23 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने खराब शुरुआत के बाद मध्यक्रम में अकेले दम पर संघर्ष किया और 42 गेंदों में सात चौकों की मदद से 56 रन की एकमात्र संतोषजनक पारी खेली।

बल्लेबाज़ों के खराब प्रदर्शन का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम की केवल चार खिलाड़ी ही दहाई के आंकड़े को छू सकीं। भारतीय गेंदबाज़ों ने छोटे लक्ष्य का बचाव करने के लिए हालांकि काफी संघर्ष किया लेकिन बांग्लादेश ने निर्धारित ओवरों में आखिरी समय में जीत सुनिश्चित की। भारत की ओर से गेंदबाज़ों में पूनम चार ओवर में नौ रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहीं जबकि हरमनप्रीत को 19 रन पर दो विकेट मिले।