संगरूर (गुरप्रीत सिंह)। संगरूर पुलिस ने बीते दिनों संगरूर में हुई चोरी की बड़ी घटना के 6 कथित आरोपियों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है। गिरफ्ताए किए गए कथित आरोपियों से 30 लाख रुपये की नकदी, सोना, चांदी व अन्य वाहन बरामद हुए हैं। पुलिस लाईन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन दौरान जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि जिला पुलिस संगरूर को असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाई गई मुहिम दौरान उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब पुलिस ने लूट पाट मामले में जिला संगरूर की अब तक की सब से बड़ी रिकवरी करते 6 लुटेरों को कार आई -20 सहित गिरफ़्तार किया गया व 30 लाख नगद, 20.7 तोले सोना, 22.6 तोले चांदी, 2 बुलेट मोटरसाईकिल व 2 स्कूटर बरामद किए गए।
सिद्धू ने बताया कि गुरदयाल चंद पुत्र नैभ राज निवासी गेट नंबर 4 प्रताप नगर संगरूर ने 5जून 2018 को थाना सिटी संगरूर में सूचना दी कि 04 -06-18 को वह तो उसका लड़का हर रोज की तरह करीब 11 बजे सुबह अपने कपड़े की दुकान पर महलां चौक गए थे। घर में ओर कोई नहीं था। जब वह अपनी दुकान से करीब 9 बजे रात को अपने घर आए तो मैन गेट का दरवाजा खोल कर देखा तो घर के कमरों में सामान बिखरा पड़ा था, जिनको देखने करने पर पता चला कि उसके करीब 20 तोले सोने के गहने, करीब 250 ग्राम चांदी के गहने व 30 लाख रुपए नगद चोरी हो गए थे, जिस संबंधी मामला दर्ज थाना सिटी संगरूर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर जांच अमल में लाई।