चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश के बेटियों वाले उन अभिभावकों ने सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप ग्रुप पर सुझाव मांग कर लड़कियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की नई पहल की है। इस मुहिम की सराहना हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी व अन्य कई मत्रिंयों ने भी की है। इस ग्रुप ने अब अपनी गतिविधियों की जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी को भी प्रेषित की है। हरियाणा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के दो उप निदेशक सतीश मेहरा व बहादुर लाल धीमान द्वारा यह पहल की गई है। यहां बता दें कि इस गु्रप ने हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, ओपी धनखड़, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन को भी ग्रुप की गतिविधियों से अलग-अलग ज्ञापन सौंपे।
विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी इसकी सराहना की गई है। 21 जनवरी 2015 को जब पानीपत की एतिहासिक धरा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब देश के 100 जिलो में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्टÑव्यापी अभियान की शुरूआत की थी कि तो उस समय हरियाणा में लिंगानुपात एक हजार लड़कों के पीछे 831 लड़कियों का था जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों व प्रबुद्घ लोगों के सहयोग से बढ़कर 931 तक पहुंच गया है और मुख्यमंत्री का लक्ष्य इसे 950 से ऊपर ले जाना है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बाद हरियाणा में अब बेटी खिलाओ अभियान की भी शुरूआत की गई है। प्रथम गर्ल्स अंतर्राष्टÑीय 20-टंवटी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पंचकूला में 21 से 24 मई तक करवाया गया।