एशियाड के लिए चुने गए 44 साल के पेस, यूकी को मिली छूट

44 Year, Leander Paes, Selected, Asian Games, Sports

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के सबसे अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने एशियाई खेलों में खेलने की इच्छा जताई थी और अखिल भारतीय टेनिस संघ की चयन समिति ने इस दिग्गज खिलाड़ी को 18 अगस्त से इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले 18वें एशियाई खेलों के लिए सोमवार को घोषित 12 सदस्यीय टीम में चुन लिया। लेकिन देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी यूकी भांबरी को एशियाई खेलों से छूट दी गई है। अखिल भारतीय टेनिस संघ की सीनियर चयन समिति की यहां आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता एसपी मिश्रा ने की।

चयन समिति ने देश के नंबर एक एकल खिलाड़ी यूकी को एशियाई खेलों से छूट दी है क्योंकि उन्हें वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के मुख्य ड्रा में जगह मिलने की पूरी उम्मीद है। इस साल का यूएस ओपन 27 अगस्त से 9 सितम्बर तक खेला जाएगा और एशियाई खेल भी इस दौरान चलते रहेंगे। पेस ने एशियाई खेलों में आठ पदक जीते है लेकिन उन्होंने 2006 के दोहा एशियाई खेलों के बाद अगले दो एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लिया। पेस ने दोहा में महेश भूपति के साथ पुरुष युगल का स्वर्ण और सानिया मिर्जा के साथ मिश्रित युगल का स्वर्ण जीता था।

पेस ने 1994 में एकल कांस्य पदक, पुरुष युगल में भूपति के साथ 1992 और 1996 में स्वर्ण तथा गौरव नाटेकर के साथ 1994 में स्वर्ण, पुरुष टीम स्वर्ण (1994), सानिया मिर्ज़ा के साथ मिश्रित स्वर्ण (2006) और मिश्रित कांस्य (2002) तथा टीम कांस्य (1990) जीता है। भारत पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल में दो-दो प्रविष्टियां भेज सकता है। एकल मुकाबलों के लिए रामकुमार रामनाथन (121) और प्रजनेश गुणेश्वरन (183) पर भरोसा किया गया है। टीम में देश के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना भी शामिल हैं। जीशान अली पुरुष टीम के कोच एवं कप्तान होंगे जबकि महिला टीम के लिए यह भूमिका अंकिता भाम्बरी के पास रहेगी। टीमों के साथ गौरंग शुक्ला और आनंद कुमार फिजियो के रुप में जाएंगे।

टीमें : पुरुष : रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन , सुमित नागल, रोहन बोपन्ना, दिविज शरण और लिएंडर पेस
महिला : अंकिता रैना, करमन कौर थांडी, ऋतुजा भौसले, प्रांजला यादलापल्ली, रिया भाटिया और प्रार्थना थोंबरे।