नई दिल्ली (एजेंसी)। एक्सप्रेस वितरण क्षेत्र की कंपनी टीसीआई एक्सप्रेस ने इस वर्ष मार्च में समाप्त तिमाही में 49.42 प्रतिशत अधिक मुनाफा कमाया है। कंपनी ने शनिवार को जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि वर्ष 2017-18 की अंतिम तिमाही में उसने 17.7 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित लाभ के तुलना में 49.42 प्रतिशत अधिक है। हालांकि कंपनी ने वर्ष 2016-17 में अर्जित लाभ और राजस्व के आंकड़े नहीं दिये हैं। इस तिमाही में कंपनी ने 294.94 करोड़ रुपये का कारोबार किया है जो मार्च 2017 में समाप्त तिमाही के राजस्व से 23.18 प्रतिशत अधिक है। उसने कहा कि वर्ष 2017-18 में कुल 88716. करोड़ रुपये का कारोबार किया गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 18.03 प्रतिशत अधिक है।
इस दौरान कंपनी ने 58.40 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया जो वर्ष 2016-17 में कमाये गये लाभ की तुलना में 55.76 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 25 फीसदी अर्थात 0.50 रुपये का लाभांश देने का प्रस्ताव किया है। कंपनी ने वर्ष 2017-18 में 100 प्रतिशत अंतरिम लाभांश दिया था। इस तरह कुल मिलाकर 125 प्रतिशत लाभांश हो गया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक चंद्र अग्रवाल ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर बाजार के ज्यादा सहज होने के साथ ही ट्रांसफार्मेटिव नियामक व्यवस्था का लाभ उठाने के लिए कई महत्वपूर्ण ग्राहकों ने उनकी कंपनी को अपना साझेदार बनाया है। इस क्षेत्र के असंगठित होने की वजह से अनियंत्रित रहा है, लेकिन अब सारे संकेतक बेहतर नजर आ रहे हैं।