लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात आई तेज आंधी-तूफान ने जमकर अपना कहर बरपाया है, आंधी-तूफान से हुए हादसों में अभी तक 19 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा कई लोग घायल हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आंधी-तूफान का सबसे अधिक असर मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा और संभल में दिखा है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तूफान से प्रभावित जिलों में जल्द से जल्द राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है।
प्रदेश सरकार ने तूफान के कारण मरने वालों के परिवार को चार लाख और घायलों को एक- एक लाख रुपए दिये जाने की घोषणा की है। सूत्रों ने बताया कि मुरादाबाद से छह, इटावा से पांच , सम्भल से तीन , मेरठ और मुज्जफर नगर से दो-दो और अमरोहा से एक मृत्यु की खबर है। आंधी तूफान के कारण घायल होने वालों में मुरादाबाद में दस , इटावा में सात , अमरोहा में छह , मुज्जफर नगर में तीन और सम्भल तथा बागपत में दो-दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार इस तूफान की गति 80 किमी प्रति घन्टा थी ।
तूफान की वजह से कई जिलों में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी। तेज आंधी-तूफान की वजह से कई मकान ढह गए, तो कई पेड़ टूटकर गिर गए। सड़कों के किनारे लगे बिजली के खंभे भी तूफान में गिर गए, इसका असर शहरों की बिजली व्यवस्था पर पड़ा। सड़कों पर पेड़ और बिजली के खंभों के बिछ जाने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी। साथ ही तेज बारिश के चलते कई मोहल्लों में जलभराव भी हुआ है।