साहा अफगान टेस्ट से बाहर, कार्तिक को 8 वर्ष बाद मौका

Saha Out Afghan Test Karthik Gets Chance After 8 Years

नई दिल्ली (एजेंसी)। विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा अंगूठे में चोट के कारण 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है जो आठ वर्ष बाद टेस्ट प्रारुप में वापसी कर रहे हैं। भारत को बेंगलुरु में अफगानिस्तान के साथ 14 जून से एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है जो मेहमान टीम का ऐतिहासिक पदार्पण टेस्ट है।

साहा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दूसरे क्वालीफायर के दौरान अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी। यह मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि साहा को बोर्ड के मेडिकल स्टाफ के निरीक्षण में रखा गया है और प्रबंधन ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले पूरा आराम देने का फैसला किया है। साहा को करीब पांच से छह सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई है।

अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने साहा की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया है। एक जून को 33 वर्ष के हुए चेन्नई के कार्तिक को अपने जन्मदिन के एक दिन बाद ही बीसीसीआई से भी बड़ा तोहफा मिल गया और उन्हें लगभग आठ वर्ष बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने का मौका मिल गया। कार्तिक ने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में वर्ष 2010 में टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अब तक करियर में 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें एक शतक और सात अर्धशतकों सहित 1000 रन बनाए हैं।