पटियाला (खुशवीर सिंह तूर)। राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में मिड-डे-मील योजना के अंतर्गत लाखों बच्चों के भूखे पेट को भरने वाली कुक वर्करों ने साल के दस महीने मिलते मामूली माणभत्तों व अन्य सुविधाआें की कमी के द्वारा की जा रही आर्थिक लूट के विरुद्ध मिड-डे-मील कुक वर्कर व कार्यालयी कर्मचारी यूनियन पंजाब के बैनर तले बड़ा क्षेत्रीय प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।
मुख्य मंत्री के चुनाव हलके वाले नेहरू पार्क में एकत्रित सैंकड़ों कुक वर्करों व कार्यालयी कर्मचारियों ने प्रवीण शर्मा, लखविन्दर कौर फरीदकोट व पिंकी के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व शहर में विशाल रोश मार्च निकाला गया। इस मौके तहसीलदार प्रितपाल सिंह ने प्रशासन की तरफ से ज्ञापन प्राप्त करते मुख्य मंत्री के सलाहकार एमपी सिंह के साथ 5 जून को चण्डीगढ़ में बातचीत करवाने का लिखित न्यौता दिया।
इस मौके नेताओं ने बताया कि स्कूलों में काम करते मिड-डे -मील व पार्ट टाईम सफाई वर्करों को कम से कम उजरतों के कानून नीचे लाकर प्रति माह क्रमवार 8403 व 7623 रुपये वेतन देना, पूर्ण सेवा शर्तों के अंतर्गत भर्ती मिड-डे-मील कार्यालयी कर्मचारियों की सेवाओं को तुरंत रेगुलर करने, 10 साल की सेवा पूरी कर चुके वर्करों को शिक्षा विभाग के कर्मचारी मान कर पक्का करने, मिड-डे-मील कुक वर्करों को साल में 10 माह का वेतन देने बजाय 12 माह का वेतन देने, वर्करोंक को नियुक्ति पत्र, ईएसआई सुविधा।
प्राविडेंट फंड, मुफ़्त बीमा, सभी तरह की अचानक छुट्टी, मेडीकल छुट्टियां व 6 माह की प्रसूता को छुट्टी देने की मांग को अनदेखा करने के कारण राज्य में पचास हजार के करीब कुक वर्करों व कार्यालयी कर्मचारियों का गुस्सा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस मौके करमजीत कौर बठिंडा, आशा देवीगढ़, करमजीत कौर, गुलजार कौर, हरदीप सिंह, कुलदीप गोबिन्दपुरा, अमनदीप सिंह देवीगढ़, सुदेश कुमारी, चरनजीत कौर, परमजीत कौर, गुरप्रीत कौर , प्यारा सिंह, अंग्रेज सिंह, हरविन्दर, जगतार आदि उपस्थित थे।