क्षेत्रीय निवासियों ने की शरीरदान करने पारिवारिक सदस्यों की प्रशंसा
- बेटियों व पुत्रवधूूआें ने दिया शरीरदानी की अर्थी को कंधा
मलोट (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा सिरसा के श्रद्धालु व पूर्व 15 मैंबर ब्लॉक लम्बी और मलोट प्रेमी ठाना सिंह इन्सां निवासी गांव अबुल्लखुराना ब्लॉक मलोट के मरणोंपरांत उनके पारिवारिक सदस्यों धर्म पत्नी महेन्दर कौर इन्सां, बेटी जीत कौर इन्सां, सुपुत्र शमिन्दर सिंह इन्सां, पोता सुखप्रीत सिंह इन्सां ने प्रेमी थाना सिंह इन्सां की अंतिम इच्छा को पूरा करते मृत शरीर को मेडीकल रिसर्च के लिए दान करवाया। शरीरदानी ठाना सिंह इन्सां पिछले कुछ दिनों से बीमार थे, और वह बीती देर रात अपनी स्वासों रूपी पूंजी को पूरा करते हुए कुल मालिक के चरणों में सच्चखंड जा बिराजे थे।
मृत शरीर को मेडीकल रिसर्च के लिए रवाना करने से पहले, फूलों से सजी गाड़ी में रखा गया। उपरांत विनती का शब्द बोलने के बाद शरीरदानी ठाना सिंह इन्सां की अंतिम यात्रा घर से रवाना होने पर उनकी अर्थी को सुपुत्र समिन्दर सिंह इन्सां, पोता सुखप्रीत सिंह इन्सां, बेटी जीत कौर इन्सां, पुत्रवधू जसविन्दर कौर इन्सां व पोती हरप्रीत कौर इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा की मर्यादा अनुसार कंधा दिया।
अंतिम यात्रा घर से चलकर गांव की मुख्य गलियों से होती हुई मलोट -डब्बवाली मुख्य मार्ग नं: 9 पर आकर गांव के बस स्टैंड अबुल्लखुराना पर आकर समाप्त हुई। अंतिम यात्रा में समूह साध-संगत व ब्लाक के सेवादारों ने शरीरदानी ठाना सिंह इन्सां ‘‘अमर रहे -अमर रहे’’ के नारे भी लगाए। इस के बाद समूह पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों, नगर निवासियों व साध-संगत ने नम आंखों से शरीरदानी ठाना सिंह इन्सां की मृत देह को आदेश अस्पताल व रिर्सच इंस्टीट्यूट भुच्चो(बठिंडा) के लिए रवाना किया। क्षेत्रीय व नगर निवासियों ने शरीरादानी थाना सिंह के परिवार की मृतक देह को मेडीकल रिसर्च के लिए दान करने पर भरपूर प्रशंसा की।
इस मौके गांववासियों में पूर्व सरपंच बलकौर सिंह, गुरपाल सिंह बराड़, खेता सिंह पूर्व पंच, गुरमेल सिंह मैंबर पंचायत, दर्शन सिंह भंगीदास कुलवंत सिंह इन्सां, सेवक महावीर इन्सां, देश राज इन्सां, चमकौर सिंह इन्सां, ब्लॉक के जिम्मेवारों में रमेश इन्सां, पटवारी बलजिन्दर सिंह इन्सां, गोरखनाथ इन्सां आदि मौजूद थे।