शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल तारानगर का परिणाम रहा शत् प्रतिशत

CBSE, #10thResult2018, Shah Satnam Ji Girls School

पूज्य गुरु जी को दिया सफलता का श्रेय

तारानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के चुरु स्थित शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल, तारानगर का सीबीएसई 10वीं का परिणाम भी शानदार रहा। विद्यालय प्राचार्या एकता इन्सां ने बताया कि विद्यालय से इस बार 10 छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा दी थी जिनमें से 2 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं जबकि 5 छात्राओं ले मेरिट में जगह बनाई है। विद्यालय की एक छात्रा ने 70 फीसद से अधिक तो एक छात्रा ने 60 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं।

उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्रा दिक्षा ने 92.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया है जबकि 90.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विजेता दूसरे स्थान पर रही। 89.8 प्रतिशत अंक हासिल कर मनीषा ने तीसरा स्थान पाया। विद्यालय प्राचार्या एकता इन्सां छात्राओं की सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सभी छात्राओं ने सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन व आशीर्वाद को दिया है।

शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

गोलूवाला (सुरेन्द्र गुम्बर)। दसवीं सीबीएसई के आज जारी परीक्षा परिणामों में ग्रामीण अंचल श्रीगुरूसरमोडिया में स्थित शाह सतनाम जी ब्वायज स्कूल का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। इस विद्यालय के दो छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस विद्यालय के छात्र विश्वास पुत्र इन्द्र कुमार ने 96.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वहीं साहिल पुत्र पवन कुमार ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल एवं माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस विद्यालय के इस परीक्षा में बैठे 76 छात्रों मे से 8 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ऊपर 9 छात्रों ने 75 प्रतिशत से ऊपर व 31 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास अपनी सफलता का परचम लहराया है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों व अपने परिजनों को दिया है। विद्यालय प्रधानाचार्य नरोत्तम दास, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रूपसिंह ने स्कूल स्टाफ, बच्चों के अभिभावकों व छात्रों को बधाई देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।