डेरा श्रद्धालुओं ने जरूरतमंद परिवार को बांटा राशन

Dera Sacha Sauda, Needy Peoples, Welfare Works, Gurmeet Ram Rahim

बरनाला (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक बरनाला/धनौला की साध संगत ने नामचर्चा घर बरनाला में आयोजित हुई नामचर्चा दौरान पंचकुला में मारे गए गांव बडबर के एक डेरा प्रेमी परिवार को गेहूं व घरेलू प्रयोग का राशन देकर इंसानियत का फर्ज निभाते आपसी भाईचारक सांझ को मजबूत करने का न्यौता दिया। इस संबंधी जानकारी देते ब्लाक भंगीदास हरदीप सिंह ठेकेदार ने बताया कि ब्लॉक बरनाला/धनौला की सांझी नामचर्चा दौरान बड़ी संख्या साध संगत पहुंची।

नामचर्चा दौरान मानवता भलाई कामों का जिक्र करते हरदीप सिंह ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की तरफ से पूज्य गुुुरु जी की प्रेरणाओं पर चलते 133 मानवता भलाई कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत जरूरतमंदों को मकान बना कर देना, अति जरूरतमन्द लड़कियों के विवाहों में आर्थिक मदद करना, ईलाज करवाने में असमर्थांे का ईलाज करवाना, जरूरतमन्दों को घरेलू प्रयोग का राशन देना, रक्तदान करने आदि के अलावा सैंकड़ों मानवता भलाई कार्य हैं, जिनको साध संगत की तरफ से निरंतर किया जा रहा है।

इसी कड़Þी को आगे बढ़ाते साध संगत नामचर्चा दौरान ही बीते दिनों पंचकुला में मारे गए गांव बडबर के डेरा श्रद्धालु जगरूप सिंह इन्सां के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते साढ़े 5 क्विंटल गेहूं के साथ-साथ पूरे माह का घरेलू प्रयोग का सारा राशन दिया गया। उन्होंने बताया कि जरूरतमन्दों की सहायता करने की प्रेरणा डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी की रहमत का ही कमाल है, जिसके चलते डेरा प्रेमी एक -दूसरे की आर्थिक मदद कर आपसी भाईचारक सांझ को और अधिक मजबूत कर रहे हैं। इस मौके शीतल इन्सां, सतीश इन्सां, बलजिन्दर भंडारी, जसवीर सिंह जोधपुर, सुखदीप, सुखदेव सिंह, कुलविन्दर सिंह, जगदेव सिंह, संजीव इन्सां, गुरदीप सिंह धनौला के अलावा बहन गुरमेल कौर इन्सां व साध-संगत उपस्थित थी।