उत्तर भारत में गर्मी का कहर

Heat, Wave, North India, Rajsthan, Bundi, Temperature 

राजस्थान के बूंदी में पारा 48 डिग्री व उत्तर प्रदेश के झांसी में 46.6 पर पहुंचा

नई दिल्ली (एजेंसी)। राजस्थान का बूंदी सोमवार को देश का सबसे गर्म स्थान रहा। यहां अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के अनुसार देश भर के सबसे गर्म 10 स्थानों में दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश का खजुराहो रहा। खजुराहो में तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान के अलवर और मध्यप्रदेश के नौगाओं में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रहा। उत्तर प्रदेश का झांसी भी 10 सबसे गरम स्थानों में रहा। यहां तापमान 46.6 डिग्री दर्ज किया गया। राजस्थान का सवाई माधोपुर, फलौदी, बाड़मेर और मध्यप्रदेश के शाजापुर तथा ग्वालियर 10 सबसे गर्म स्थानों में शामिल रहे।

स्काईमेट के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में लंबे समय से भीषण गर्मी पड़ रही है और करीब एक सप्ताह से अधिक समय से बारिश जैसी मौसमी हलचल नहीं होने की वजह से कई इलाके लू की चपेट में हैं। पश्चिम से आ रही गर्म और शुष्क हवाओं के कारण भी मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से काफी ऊपर है और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

भीषण गर्मी तथा लू से राहत की संभावना

चंडीगढ़ । पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी तथा हरियाणा के कुछ हिस्सों में जारी लू से अगले 48 घंटों में राहत मिलने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार पंजाब में अगले 24 घंटों के दौरान कहीं कहीं बूंदाबांदी अथवा हल्की बारिश की संभावना है तथा भीषण गर्मी झेल रहे हरियाणा को अगले दो दिनों में लू से राहत के आसार हैं।