मुंबई (एजेंसी)। बाहुबली के दो भागों ने देश दुनिया में किस तरह से अपनी छाप छोड़ी है ये किसी को बताने के जरुरत नहीं है। इस फिल्म का लगभग हर किरदार हिट रहा है और अब इन्हीं किरदारों में से एक को लेकर वेब सीरीज़ बनाने की योजना है। बाहुबली के निर्देशक एस एस राजमौली ने बहुत पहले ही यह कह दिया था कि बाहुबली की कहानी दो भागों में पूरी हो चुकी है और अब इसके आगे की कोई कहानी नहीं है। ऐसे में बाहुबली के फैंस को कुछ नया देखने नहीं मिलेगा ये सोच कर निराशा जरूर हुई होगी। लेकिन ऐसा नहीं होगा।
क्योंकि इस फिल्म के शिवगामी देवी के किरदार को लेकर वेब सीरीज़ बनाई जायेगी। ये रोल राम्या कृष्णन ने किया था। बाहुबली के निर्माता शोबू यरलागड्डा और प्रसाद देवीनेनी इस योजना पर काम कर रहे हैं। बाहुबली के इस स्पिनऑफ़ के लिए निर्माता नेटफ्लिक्स के साथ डील करने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शिवगामी के जीवन के विविध पहलुओं को लेकर बनने वाली इस वेब सीरीज़ को कई भाषाओं में बनाया जाएगा। इस वेब सीरीज़ का पहला सीज़न 10 एपिसोड का होगा। जानकारी के मुताबिक बाहुबली की टीम का कहना है कि इंटरनेट के इस दौर में शिवगामी की कहानी को वेब सीरीज़ के जरिये कहने का काफ़ी स्कोप है। बताते हैं कि इस वेब सीरीज़ में शिवगामी का रोल राम्या कृष्णन नहीं करेंगी। लेकिन उनका गेस्ट अपीयरेंस हो सकता है।